Get App

हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देगा ये राज्य, जानिए किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा

इस राज्य में 31 मई को उपचुनाव होने वाले हैं, उससे पहले सीएम ने मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2022 पर 11:47 AM
हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देगा ये राज्य, जानिए किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा
जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड है उन्हें मुफ्त मिलेगा गैस सिलेंडर

Free Gas Cylinders: उत्तराखंड की BJP सरकार ने हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है। ये गैस सिलेंडर उन लोगों को दिए जाएंगे जिनके पास अंत्योदय कार्ड होगा। दिलचस्प है कि चंपावत जिले में उपचुनाव से ठीक पहले BJP सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

यही वजह है कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि BJP सरकार उपचुनाव से ठीक पहले फ्री गैस सिलेंडर बांटकर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि वह इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाएगी।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं। यहां 31 मई को वोटिंग होने वाली है। मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला राज्य की कैबिनेट बैठक में लिया गया था।

उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी एस एस संधू ने कहा कि राज्य में कुल 1,84,142 लोगों के पास अंत्योदय कार्ड है। इन सब लोगों को इस फैसले से फायदा होगा। BJP की कैबिनेट ने मुफ्त LPG सिलेंडर देने के फैसले का स्वागत किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें