Get App

Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बिहार के 7 जिलों में हाई अलर्ट! बॉर्डर सील, झड़प में 19 लोगों की मौत

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार (8 सितंबर) को युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में मौजूदा हालात को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 11:13 PM
Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बिहार के 7 जिलों में हाई अलर्ट! बॉर्डर सील, झड़प में 19 लोगों की मौत
Nepal Gen Z Protest: युवाओं के भारी प्रदर्शन के दौरान नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक को इस्तीफा देना पड़ा है

Nepal Protests News Updates: नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) को अलर्ट कर दिया गया है। नेपाल में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं और पुलिस के बीच झड़प में 19 लोगों की मौत हो गई है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को तैनात किया गया है।

अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार ने सोमवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए जिले की सीमा पर तैनात पुलिस और एसएसबी के जवानों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगातार निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा पार से आने-जाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

एसएसबी की 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने भी बताया कि फिलहाल बिहार से सटे नेपाल की सीमा पर शांति है। लेकिन सुरक्षा बल पूरी तरह 'अलर्ट मोड' में हैं। उन्होंने कहा कि जवान सीमा की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

यूपी सरकार भी अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें