Nepal Protests News Updates: नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) को अलर्ट कर दिया गया है। नेपाल में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं और पुलिस के बीच झड़प में 19 लोगों की मौत हो गई है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना को तैनात किया गया है।