इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सीट बंटवारे की बातचीत दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और दूसरी तरफ महागठबंधन। महागठबंधन में दो नई पार्टियों - झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और पशुपति पारस के LJP गुट के शामिल होने से गठबंधन सहयोगियों सीट बंटवारे को लेकर अब नई रणनीति अपनानी शुरू कर दी हैं।