Get App

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा, राजस्व विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती

Bihar Cabinet Meeting: बिहार सरकार द्वारा युवाओं के लिए भी एक बड़ी पहल की गई है। सरकार ने 'मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना' को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 121 फेलोज चुने जाएंगे और राज्य में नीतियों को बनाने और लागू करने में उनकी मदद ली जाएगी। इस पर करीब 31.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:23 PM
Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा, राजस्व विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती
अब सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 9 सितंबर को हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में 25 एजेंडों को मंजूरी दी गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला-कल्याण, पुलिस व्यवस्था और ग्रामीण विकास से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों का सीधा असर आम जनता के जीवन पर पड़ेगा।

आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा

आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात मिली है। अब सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और सहायिकाओं का 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है। यह 1 सितंबर 2025 से लागू होगी। सरकार का मानना है कि महंगाई को देखते हुए यह बढ़ोतरी जरूरी थी। इससे करीब 345 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे।

थानों में CCTV और डैशबोर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें