Get App

Gold Price Today: 14% घटी गहनों की डिमांड, फिर आसमान पर कैसे पहुंचा सोने का भाव; समझिए पूरा हिसाब

Gold Price Today: सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि ग्लोबल ज्वेलरी डिमांड 14% घट गई। जानिए गहनों की डिमांड घटने के बावजूद सोने का भाव लगातार क्यों बढ़ रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 6:10 PM
Gold Price Today: 14% घटी गहनों की डिमांड, फिर आसमान पर कैसे पहुंचा सोने का भाव; समझिए पूरा हिसाब
Gold jewelry buying: 2025 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल गोल्ड ज्वेलरी डिमांड सालाना आधार 14% गिर गई

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है। लेकिन, इसके बीच ग्लोबल गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड में बड़ी गिरावट आई है। यह जानकारी Axis MF Research की एक रिपोर्ट में दी गई है।

ज्वेलरी डिमांड में 14% गिरावट

Axis MF Research के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल गोल्ड ज्वेलरी डिमांड सालाना आधार 14% गिर गई, जो महामारी के दौरान के स्तर के करीब है। इसके उलट गोल्ड-सपोर्टेड ETFs में 2025 की पहली छमाही में 400 टन से ज्यादा का शुद्ध निवेश हुआ। इसी दौरान सेंट्रल बैंकों ने भी 166 टन सोना अपने रिजर्व में जोड़ा।

ज्वेलरी डिमांड घटने की वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें