बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, NDA और महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की मांगों के कारण बातचीत चुनौतीपूर्ण हो गई है, तो वहीं विपक्षी खेमे में दो और दल शामिल हो गए हैं- हेमंत सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और पशुपति पारस का LJP गुट। कांग्रेस और CPIM भी ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं।