Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राज्य की सियासत गरमाती जा रही है। सभी दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। लंबे समय से सियासी गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या निशांत सक्रिय राजनीति में आएंगे। अब JDU की बैठक में कार्यकर्ताओं ने उन्हें टिकट देने की सीधी मांग कर दी है।