बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्षी महागठबंधन अब तक सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने में असफल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने का ऐलान कर राजनीतिक माहौल और गर्मा दिया है।