Get App

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा बड़ा बदलाव!

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे को 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को तौर पर भी देखा जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वो फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:24 PM
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बनेंगे वनडे टीम के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा बड़ा बदलाव!
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी।

दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज शुभमन गिल अब टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। खबरों के मुताबिक, वे रोहित शर्मा की जगह भारत की वनडे टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की शनिवार (4 अक्टूबर) की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टीम का हिस्सा रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकता हा बड़ा बदलाव

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे को 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को तौर पर भी देखा जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली  टेस्ट और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वो फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सेलेक्टर रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम के फ्यूचर को लेकर भी प्लान कर रहे हैं।

2027 वर्ल्ड कप की तैयारी 

सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ताओं की योजना है कि गिल को आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2027 के लिए कप्तान बनाया जाए। इसी वजह से उन्हें अब से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि वे टीम को भविष्य के लिए तैयार कर सकें। इस फैसले का उद्देश्य टीम में नई ऊर्जा और अगली पीढ़ी का नेतृत्व तैयार करना है। गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान के रूप में वे टीम इंडिया को किस ऊंचाई तक ले जाते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल से बातचीत की है और उन्हें बताया है कि वे चाहते हैं कि गिल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभालें। यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गिल शनिवार को चयन बैठक में भी मौजूद थे। गिल इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्हें हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब जीता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें