AI tools in India: आज के डिजीटल युग में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। खासकर तब से जब से AI आया है। इसके आने से हर काम आसान हो गया है। लोग इसका इस्तेमाल ऑफिस, कॉलेज, ट्रांसपोर्ट हर जगह कर रहे हैं। इसी के इस्तेमाल से महिलाएं रेट्रो साड़ी का ट्रेंड फॉलो करते हुए गूगल जेमिनी से इमेज बना रही हैं। AI से घिरी हुई इस दुनिया में कुछ टूल्स ऐसे भी हैं, जो भारत के इंजीनियर्स ने बनाएं हैं। चलिए जानते हैं, भारतीयों द्वारा बनाए गए 5 AI टूल्स के बारे में। जो आपके लिए जरूरी हैं।