Get App

AI tools in India: भारत के 5 AI टूल्स, जो आपकी लाइफ और करियर को देंगे नई दिशा

AI tools in India: आज के डिजीटल युग में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। खासकर तब से जब से AI आया है। इसके आने से हर काम आसान हो गया है। लोग इसका इस्तेमाल ऑफिस, कॉलेज, ट्रांसपोर्ट हर जगह कर रहे हैं।AI से घिरी हुई इस दुनिया में कुछ टूल्स ऐसे भी हैं, जो भारत के इंजीनियर्स ने बनाएं हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 2:31 PM
AI tools in India: भारत के 5 AI टूल्स, जो आपकी लाइफ और करियर को देंगे नई दिशा
AI tools in India: भारत के 5 AI टूल्स, जो आपकी लाइफ और करियर को देंगे नई दिशा

AI tools in India: आज के डिजीटल युग में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। खासकर तब से जब से AI आया है। इसके आने से हर काम आसान हो गया है। लोग इसका इस्तेमाल ऑफिस, कॉलेज, ट्रांसपोर्ट हर जगह कर रहे हैं। इसी के इस्तेमाल से महिलाएं रेट्रो साड़ी का ट्रेंड फॉलो करते हुए गूगल जेमिनी से इमेज बना रही हैं। AI से घिरी हुई इस दुनिया में कुछ टूल्स ऐसे भी हैं, जो भारत के इंजीनियर्स ने बनाएं हैं। चलिए जानते हैं, भारतीयों द्वारा बनाए गए 5 AI टूल्स के बारे में। जो आपके लिए जरूरी हैं।

Sarvam AI

यह टूल खास तौर पर भारत की भाषाओं के लिए AI मॉडल विकसित कर रहा है। कंपनी हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली जैसी भाषाओं में AI टूल्स तैयार करती है, जो बातचीत, अनुवाद और वॉयस-बेस्ड असिस्टेंट जैसे कामों में मदद करते हैं। इसका उद्देश्य है कि जिन लोगों को अंग्रेजी नहीं आती, वे भी डिजिटल सेवाओं का सहज और आसान उपयोग कर सकें। क्या ये AI टूल्स आपके करियर की दिशा बदल सकते हैं?

Krutrim

सब समाचार

+ और भी पढ़ें