Get App

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद गुल को श्रीनगर पुलिस ने दिया बड़ा झटका, ₹2 करोड़ का घर किया कुर्क

Pahalgam Mastermind Sajad Sheikh: उसे साल 2002 में दिल्ली पुलिस ने 5 किलोग्राम RDX के साथ पकड़ा था। यह खुलासा हुआ था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा था, जिसके लिए उसे 7 अगस्त, 2003 को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। जेल से रिहा होने के बाद, वह पाकिस्तान चला गया और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद TRF का नेता बन गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:09 PM
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद गुल को श्रीनगर पुलिस ने दिया बड़ा झटका, ₹2 करोड़ का घर किया कुर्क
शेख सज्जाद गुल एक कश्मीरी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का प्रमुख है

Srinagar Police: पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को लेकर श्रीनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और नामित आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल से जुड़े एक ₹2 करोड़ की कीमत के तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क कर लिया है। यह संपत्ति आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने या होने की आशंका के कारण जब्त की गई है।

पुलिस ने UAPA के तहत ₹2 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार, श्रीनगर के HMT क्षेत्र में, रोज एवेन्यू के खुशिपोरा एस्टेट में 15 मरला जमीन पर बने इस रिहायशी घर को कुर्क किया गया है। राजस्व रिकॉर्ड और तहसीलदार सेंट्रल, शाल्टेंग से सत्यापन के अनुसार, यह संपत्ति सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज थी। यह कुर्की गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 25 के तहत की गई है, जो अधिकारियों को उन संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देती है जिनका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया हो या इरादा हो। कानून के अनुसार, यह कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूरी की गई।

कौन है आतंकवादी सज्जाद गुल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें