G20 Summit 2023:अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, किए भगवान स्वामी नारायण के दर्शन

G20 Summit 2023: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन 2023 हो रहा है। 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के नेता यहां ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। आज इस शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। इस बीच ब्रिटेन की पीएम ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं

अपडेटेड Sep 10, 2023 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
G20 Summit 2023: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 8 सितंबर को यहां पहुंचे थे।

G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस बीच यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री (United Kingdom Prime Minister) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham temple) का दौरा किया। पीएम सुनक बारिश के बीच ही पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के साथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मेरा पालन-पोषण भारत में ही हुआ है।

मैं बेंगलुरू में रहा हूं। मेरी पत्नी भी बेंगलुरू में रही है। मेरा ससुराल भी यही हैं। दिल्ली में मैं रहता था। हमने हाल ही में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं। बता दें कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय बिजनेसमैन और इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा


ऋषि सुनक की मंदिर यात्रा के चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने उनकी यात्रा को देखते हुए मंदिर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। साथ ही रास्तों पर बैरिकेंडिंग भी लगाई गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। बता दें कि अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर है। इस मंदिर को अक्षरधाम के नाम से जाना जाता है। यहां सनातक संस्कृति से जुड़े साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों की मनमोहक झलक देखने को मिलती है। यह मंदिर यमुना नदी से थोड़ी ही दूरी पर बसा हुआ है।

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन निकल कर आए ये पांच बड़े संदेश

8 सितंबर को भारत आए थे ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 8 सितंबर को यहां पहुंचे थे। शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की। इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में मोदी का अभिवादन किया।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #G-20

First Published: Sep 10, 2023 8:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।