Get App

Global Investors Meet: पीएम मोदी ने कहा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम जारी

Global Investors Meet: कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे 3 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर मीट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने बंगलुरु की प्रतिभा को सराहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 12:44 PM
Global Investors Meet: पीएम मोदी ने कहा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम जारी
Global Investors Meet: पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम जारी है।

Global Investors Meet:  कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे 3 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर मीट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने बेंगलुरु की प्रतिभा को सराहा है। जब भी टेलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु। और ये नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में पूरी दुनिया को भरोसा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद तेजी से बढ़ रहा है। नया भारत बड़े सुधार, व्यापक बुनियादी ढांचे और बेहतरीन प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नया भारत बड़े सुधार, व्यापक बुनियादी ढांचे और बेहतरीन प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र दोनों में एक ही पार्टी की सरकार के साथ कर्नाटक के पास डबल इंजन सरकार की शक्ति है। फार्च्यून 500 कंपनियों में से अकेले 400 कंपनियां कर्नाटक में ही हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले साल भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (Foreign direct investment) हासिल किया था। आप भी जानते हैं कि यह नतीजे तब आ रहे हैं, जब दुनिया कोविड महामारी और युद्ध की परिस्थितियों से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि भले ही ये ग्लोबल क्राइसि​स का दौर है, लेकिन दुनिया भर के एक्सपर्ट्स, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं और हम अपने मौलिकता पर लगातार काम कर रहे हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत हो रही है।

देश में लगातार बढ़ते यूनिकॉर्न को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया इंटस्ट्री 4.0 की तरफ बढ़ रही है। भारत के युवा, बीते वर्षों में अपने यहां 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बना चुके हैं। भारत में 8 साल में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स बने हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें