Global Investors Meet: कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे 3 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर मीट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने बेंगलुरु की प्रतिभा को सराहा है। जब भी टेलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु। और ये नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के इस दौर में पूरी दुनिया को भरोसा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद तेजी से बढ़ रहा है। नया भारत बड़े सुधार, व्यापक बुनियादी ढांचे और बेहतरीन प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।