Credit Cards

सरकार ने सेमीकंडक्टर मिशन के तहत Kaynes के 3300 करोड़ रुपये के चिप प्लांट को दी मंजूरी

केनेस इकाई में बनाए जाने वाले चिप्स विभिन्न प्रकार के अप्लीकेशनों में इस्तेमाल होंगे। जून, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
इसके अलावा आज कैबिनेट ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आज कैबिनेट ने किसानों से जुड़े आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को बताया कि कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता केनस (Kaynes)द्वारा प्रतिदिन 60 लाख चिप्स बनाने की क्षमता वाला सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट लगाने के 3300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित इकाई गुजरात के साणंद में स्थापित की जाएगी, जहां 76,000 करोड़ रुपये के भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत दो और चिपमेकिंग प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

मंत्री जी ने आगे कहा "आज कैबिनेट ने केनेस ((Kaynes) प्लांट को मंजूरी दे दी है, जिसकी क्षमता 6.3 मिलियन चिप्स प्रतिदिन है। यह प्लांट 46 एकड़ में बनेगा, यह एक बड़ा प्लांट होगा और इसके उत्पादन का बड़ा हिस्सा केनेस इंडस्ट्रीज को जाएगा, इसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है"।

केनेस इकाई में बनाए जाने वाले चिप्स विभिन्न प्रकार के अप्लीकेशनों में इस्तेमाल होंगे जिनमें इंडस्ट्रियल, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स,टेलीकॉम, मोबाइल फोन आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं।


किसानों के हित में कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, मुंबई-इंदौर रेल कनेक्टिविटी को भी मिली मंजूरी

जून, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फरवरी, 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब और असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। सीजी पावर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित कर रही है। वैष्णव ने कहा कि सभी 4 सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तेजी से चल रहा है और इकाइयों के पास एक मजबूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बन रहा है। इन 4 इकाइयों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन इकाइयों की कुल क्षमता प्रतिदिन लगभग 7 करोड़ चिप्स होगी।

इसके अलावा आज कैबिनेट ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आज कैबिनेट ने किसानों से जुड़े आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने मुंबई से इंदौर रेलवे लाइन बिछाने को भी हरि झंडी दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2817 करोड़ की लगात से सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू करने का फैसला किया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।