कैबिनेट ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। आज कैबिनेट ने किसानों से जुड़े आठ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने मुंबई से इंदौर रेलवे लाइन बिछाने और गुजरात में एक नया सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को भी हरि झंडी दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2817 करोड़ की लगात से सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू करने का फैसला किया है। किसानों लेकर मोदी कैबिनेट ने लिए 8 अहम फैसले लिए हैं। इस योजना के लागू होने से किसानों को आसानी से लोन मिलेगा। एक क्लिक पर उनको फसलों की जानकारी मिलेगी।
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के लिए 2,817 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है
कैबिनेट के फैसलों की डिटेल से समझते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि कैबिनेट में आज किसानों के लिए 8 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के लिए 2,817 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है। 3979 करोड़ रुपए की लागत वाली क्रॉप साइंस स्कीम
मुंबई-इंदौर रेल कनेक्टिविटी को भी मिली मंजूरी
इसके अलावा कैबिनेट की आज हुई इस अहम बैठक में मुंबई-इंदौर रेल कनेक्टिविटी के लिए 18,000 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। साथ Kaynes के सेमीकंडक्टर प्लांट को भी मिली मंजूर मिल गई है। इसके तहत 3300 करोड़ रुपए की लागत से तैसाणंद में एक प्लांट लगेगा।