सरकार ने साफ कर दिया है कि उसका फोकस 100 फीसदी एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने पर है। आज India bioenergy & tech एक्सपो कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा इसको लेकर ऑटो कंपनियों से बात चल रही है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी -आवाज संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार का फोकस एथेनॉल गाड़ियों को बढ़ावा देने पर है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान में कहा गया है कि 100 फीसदी एथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
ऑटो कंपनियों को E-100 वाले इंजन बनाने को कहा गया है। देश में 400 से ज्यादा रिटेल आउटलेट पर E-100 फ्यूल मौजूद हैं। सरकार का कहना है कि पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य 2025 तक हासिल कर लिया जाएगा। एथेनॉल, बायोडीजल एथेनॉल और CBG पर फोकस बना हुआ है। बायोमास और बायो हाइड्रोजन पर भी सरकार का फोकस है।
इस बीच ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लेक्स फ्यूल गाड़ियों पर 12 फीसदी GST की मांग रखी है। गडकरी ने इसके लिए कई राज्यों से GST काउंसिल में सहमति बनाने का अनुरोध किया है। गडकरी ने ये भी कहा कि इस बारे में टाटा, टोयोटा और TVS जैसी ऑटो कंपनियों से बात हुई है।
इस खबर के बीच आज एथेनॉल बनाने वाली शुगर कंपनियों के शेयरों में जोरदार एक्शन रहा। कारोबारी सत्र के अंत में डालमिया भारत के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 482.50 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, बलरामपुर चीनी मिल्स 1.14 फीसदी यानी 6.80 रुपए की कमजोरी के साथ 592 रुपए के आसपास बंद हुआ है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग और द्वारिकेश शुगर के शेयरों में 1.5-1.0 फीसदी की तक की गिरावट देखने को मिली है। आंध्रा शुगर 0.83 रुपए यानी 0.72 फीसदी की तेजी लेकर 114.27 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 117.92 रुपए है।