Credit Cards

Market outlook : Nifty 25250 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 3 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया में गिरावट रही

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
Market today : सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी आज के ओपनिंग हाई को पार करने में विफल रहा। 25300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 2 सितंबर को तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 25250 से ऊपर बंद होने में कामयाब। बाजार की तेजी में आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया में गिरावट रही।

बैंक, एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। इसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, हेल्थ सर्विस, टेलीकॉम और मीडिया में 0.4-1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

3 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी आज के ओपनिंग हाई को पार करने में विफल रहा। 25300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। कुल मिलाकर आज पूरे दिन कॉल राइटर्स की संख्या पुट राइटर्स से काफी ज्यादा रही। जब तक निफ्टी 25300 से नीचे बना रहेगा तब तक निकट भविष्य में मार्केट का ट्रेंड साइडवेज से निगेटिव बना रह सकता है। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25000 पर सपोर्ट नजर आ रहा जहां काफी ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है।

Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, ब्रोकेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और 43 अंक ऊपर हरे रंग में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी लगातार तेरहवें कारोबारी सत्र में हरे रंग में बंद हुआ है। सेक्टोरल रोटेशन निफ्टी को ऊंचे स्तरों पर टिके रहने में मदद कर रहा है। आज आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स ने निफ्टी को सबसे ज्यादा मदद की।

बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी में जल्द ही हमें 25500 का स्तर देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 25210 - 25120 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में तेजी के सौदों में टिके रहने की सलाह होगी।

बैंक निफ्टी में आज तेजी के कुछ संकेत दिखाई दिए। हालांकि इंडेक्स के सबसे भारी वेटेज वाले शेयरों में कमजोरी को देखते हुए इसकी स्थिरता पर सवाल बना हुआ है। पीएसयू बैंक ने फिर से तेजी पकड़ने के संकेत दिए हैं। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ये तेजी कायम रह सकती है। बैंक निफ्टी के लिए 51580 – 51700 पर तत्काल रजिस्टेंस है। जबकि 51000 – 50900 शॉर्ट टर्म के नजरिए से अहम सपोर्ट का काम करेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।