Credit Cards

Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, ब्रोकेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Share market: गुजरात की सरकारी कंपनियों में कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया गया है। इस योजना के तहत GSPC और GSPL का गुजरात गैस में मर्जर होगा। OMCs ने ATF की कीमतों में कटौती की है। मेगा मेट्रो में करीब 4.5 फीसदी तक की कटौती हुई है

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Brokerage calls : एंटीक ने गुजरात गैस पर Buy कॉल देते हुए इसका टारगेट 690 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 726 रुपए कर दिया है

Stocks of the day : आज के कारोबारी सत्र में गुजरात गैस, GSPC और GSPL, RailTel और इंटरग्लोब एविएशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। गुजरात गैस 63.45 रुपए यानी 10.45 फीसदी की बढ़त के साथ 671 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 689.95 रुपए रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 689.95 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 36,570,956 शेयर है। जबकि मार्केट कैप 46,135 करोड़ रुपए है।

RailTel भी 8.20 रुपए यानी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 500 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। सरकार से नवरत्न स्टेटस मिलने से इस शेयर में तेजी आई है। इसी तरह इंटरग्लोब एविएशन भी फोकस में है। यह स्टॉक 27.20 रुपए यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 4800 रुपए के आसपास दिख रहा है।

GSPL-गुजरात गैस का मर्जर


गुजरात की सरकारी कंपनियों में कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया गया है। इस योजना के तहत GSPC और GSPL का गुजरात गैस में मर्जर होगा। खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि गुजरात गैस में GSPC और GSPL के मर्जर के लिए बनाई गई योजना के तहत GSPC के 305 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। वहीं, GSPL के 13 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। गुजरात गैस से गैस ट्रांसमिशन कारोबार अलग होगा। गुजरात गैस के 3 शेयर पर GTL का एक शेयर मिलेगा। गैस ट्रांसमिशन बिजनेस की अलग से लिस्टिंग कराई जाएगी।

मर्जर पर एनालिस्ट की राय

एंटीक ने गुजरात गैस पर Buy कॉल देते हुए इसका टारगेट 690 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 726 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि गुजरात गैस में GSPC और GSPL के मर्जर से वैल्यू बढ़ेगी। इस मर्जर से कंपनी GSPC के 7,200 करोड़ रुपए के घाटे को कैरी फॉरवर्ड कर सकेगी

मार्जिन बेहतर होने से CGD कारोबार का वैल्युएशन बढ़ेगा। GSPC & GSPL दोनों की इंट्रेसिक वैल्यू ज्यादा होने का अनुमान है।

Equirus ने गुजरात गैस पर ADD रेटिंग दी है और टारगेट 667 रुपए का दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसपीसी और जीएसपीएल को शामिल करते हुए विलय और विभाजन की योजना अच्छी तरह से सोच समझ कर बनाई गई है। कंपनी को भारत में दूसरी सबसे बड़ी गैस ट्रेडिंग कंपनी के रूप में अपनी स्थिति से फायदा होगा। कंपनी गैस की बढ़ती खपत और वैल्यू चेन में मजबूत वैल्युएशन से होगा। इसके सीजीडी/ट्रेडिंग सेगमेंट को जीएसटी में गैस के संभावित प्रवेश से फायदा होगा। विलय से ईपीएस में बढ़त होगी।

जेफरीज ने गुजरात गैस पर Underperform रेटिंग दी है और टारगेट 450 रुपए का दिया है। जेफरीज का कहना है कि जीएसपीसी के गैस ट्रेडिंग कारोबार के एकीकरण से कंपनी के मार्जिन प्रोफाइल में सुधार होगा। आय में अस्थिरता बढ़ेगी, जिसका अर्थ है कम वैल्यूएशन मल्टिपल। योजना के प्रभावी होने के बाद, गुजरात गैस का फेयर वैल्यू 513 रुपये (15% की गिरावट) होगा।

इंटरग्लोब एविएशन फोकस में

OMCs ने ATF की कीमतों में कटौती की है। मेगा मेट्रो में करीब 4.5 फीसदी तक की कटौती हुई है। OPEC+ देशों से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद से क्रूड लुढ़का है। क्रूड की कीमत 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 77 डॉलर के नीचे आ गई है। क्रूड में और गिरावट से स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट में और सुधार होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।