Grenade Blast In Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में बुधवार (11 सितंबर) शाम को कम तीव्रता का एक विस्फोट हुआ। मकान मालिक ने दावा किया है कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन घर की खिड़कियां और बगीचे में रखे कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
विस्फोट के तुरंत बाद, संदिग्ध को तेज गति से ऑटोरिक्शा में घटनास्थल से भागते हुए देखा गया। इलाके से निकलते समय वाहन एक सफेद कार से टकराने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार, मालिक ने दावा किया है कि ऑटो-रिक्शा में सवार दो व्यक्तियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
शाम करीब साढ़े पांच बजे धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी सैंपल एकत्र करने के लिए मौके पर पहुंचीं।
एसएसपी ने पीटीआई से कहा, "बहुत तेज आवाज हुई। कम तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कुछ खिड़कियां और गमले क्षतिग्रस्त हो गए।" कौर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि दो व्यक्ति ऑटो में आए और घर पर ग्रेनेड फेंका।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि निजी रंजिश समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। ग्रेनेड विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में दो अन्य संदिग्धों के लिए 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना बुधवार शाम करीब 5.30 बजे हुई। विस्फोट के कारण खिड़कियां और फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए।
सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले ही तीन लोग ऑटोरिक्शा में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। धमाका इतना जोरदार था कि दूर से भी उसकी आवाज सुनी जा सकती थी। सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने ग्रेनेड हमले से ठीक दो दिन पहले घर की निगरानी की थी। CCTV कैमरे में विस्फोट के समय की घटना कैद हो गई। फुटेज में एक ऑटोरिक्शा तेजी से भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जो विपरीत दिशा से आ रही एक कार को चकमा देकर तेजी से मुड़ जाता है।