सितंबर 2021 के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेवेन्यू क्लेक्शन 1.17 लाख करोड़ रुपए रहा, जो लगातार तीसरे महीने 1 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया। सितंबर 2021 में ग्रॉस GST रेवेन्यू क्लेक्शन 1,17,010 करोड़ रुपए है, जिसमें सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) 20,578 करोड़ रुपए है।