Get App

Stock to Watch: गुरुवार 18 सितंबर को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stock to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार 18 सितंबर को 10 कंपनियों के शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे। Biocon, Cochin Shipyard, Bandhan Bank जैसी कंपनियों से जुड़े अहम बिजनेस अपडेट्स आए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 10:06 PM
Stock to Watch: गुरुवार 18 सितंबर को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
बंधन बैंक ने SMBC को ₹21.50 प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर बेच दिए हैं।

Stock to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार 18 सितंबर को 10 कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। ये कंपनियां दवा, डिफेंस, बैंकिंग से लेकर फाइनेंस और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी हैं। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट आए हैं। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Biocon

बायोकॉन लिमिटेड की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिकी एफडीए से डेनोसुमैब बायोसिमिलर्स- बोसाया (Prolia का बायोसिमिलर) और औकेलसो (Xgeva का बायोसिमिलर) के लिए मंजूरी मिल गई है। इन दोनों का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में होगा।

Cochin Shipyard

सब समाचार

+ और भी पढ़ें