गुजरात के डांग जिले में आज (2 फरवरी 2025) सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पूरी बस दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रही एक निजी बस गुजरात के डांग जिले के सापुतारा घाटी में नासिक-सूरत हाइवे पर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा था। जिन लोगों की मौत हुई है, वो सभी मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी। गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी।
त्र्यंबकेश्वर से द्वारका दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
डांग जिले के पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि दुर्घटना सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई है। उन्होंने बताया कि बस घाटी के बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई। ड्राइवर बस से नियंत्रण खओ बैठा था। घायल श्रद्धालुओं को गुजरात के आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि ये भक्त महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को गुजरात के द्वारका ले जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बिहार में पांच नेपाली तीर्थयात्रियों की मौत
इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बस डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद बस पलट गई। यह बस महाकुंभ से लौट रही थी। इस हादसे में 5 नेपाली नागरिकों की मौत हो गई है।