सूरत के एक बिजनेसमैन ने रामलला (Ramlalla) को 11 करोड़ का हीरों का मुकुट भेंट किया है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा किया। सोमवार को इस आयोजन के बाद पूरे भारत में दिवाली सी धूम थी। लोगों ने राम मंदिर के भव्य निर्माण की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इसी खुशी में सूरत की ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। मुकेश पटेल ने हीरे, सोने और कई तरह के रत्नों से जड़े मुकुट को रामलला (Ramlalla Crown) को अर्पित किया।
दो कर्मचारियों के साथ भेजा गया मुकुट
इस मुकुट का वजन साढ़े चार किलो है। मुकेश पटेल ने ये मुकुट प्राण प्रतिष्ठा के समय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और मंदिर के मुख्य पुजारी को को सौंप दिया। 5 जनवरी को सूरत की इस कंपनी ने अपने दो कर्मचारियों को मुकुट के साथ अयोध्या के लिए प्लेन से रवाना किया था।
चांदी से बने मंदिर किए गए भेंट
3 किलो की चांदी से बने मंदिर के दो रेप्लिका को भी राम मंदिर को भेंट किया गया है। इसमें से एक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और दूसरा मंदिर मोहन भागवत को उपहार में दिया। इन चांदी से बने मंदिरों को सूरत के एक ज्वैलर ने बनाया है।D Khushalbhai Jewellers ने चार महीने पहले इन्हें बनाना शुरू कर दिया था।
राम मंदिर के मॉडल में रामलला किए गए स्थापित
डी कुशलदास ज्वैलर्स के मालिक दीपक चोकसी ने PTI को बताया कि सूरत अपने हीरे, चांदी और सोने के लिए फेमस है। D Khushalbhai Jewellers द्वारा बनाए गए मंदिरों को पीएम मोदी और मोहन भागवत जी को उपहार में दिया गया। हम योगी जी से चार महीने पहले मिले थे तो उन्होंने सुझाव दिया था कि हम मंदिर के मॉडल में रामलला को स्थापित करें।