Get App

गुजरात में बढ़े कमर्शियल PNG के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

गुजरात में पाइप्डड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम बढ़ गए हैं। गुजरात सरकार के अधीन GPSC समूह की कंपनी गुजरात गैस ने कमर्शियल PNG के दाम में 1.5 रुपये प्रति scm बढ़ाकर 49.5 रुपये प्रति scm कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 11:43 AM
गुजरात में बढ़े कमर्शियल PNG के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपये
गुजरात में पाइप्डड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम बढ़ गए हैं।

गुजरात में पाइप्डड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम बढ़ गए हैं। गुजरात सरकार के अधीन GPSC समूह की कंपनी गुजरात गैस ने कमर्शियल PNG के दाम में 1.5 रुपये प्रति scm बढ़ाकर 49.5 रुपये प्रति scm कर दिया है। इस तिमाही के दौरान गुजरात गैस ने 228 कमर्शियल ग्राहक जोड़े और 49 नए इंडस्ट्रियल ग्राहकों को को शामिल किया। कंपनी ने 750 स्टेशनों के आंकड़े को पार करते हुए 12 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े हैं।

गैस वितरण कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 2022 की तीसरी तिमाही में 371 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। ये पिछली तिमाही से 8.2 प्रतिशत कम है। CNBC-TV18 पोल ने नेट प्रॉफिट में 186 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया। हालांकि, कंपनी का एबिटडा/एससीएम तिमाही-दर-तिमाही आधार पर पांच फीसदी की गिरावट के साथ 8.7 रुपये/एससीएम पर आ गया।

गुजरात गैस ने इस हफ्ते की शुरुआत में आईएएस मोना खंडार को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में चुना था। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुजरात सरकार के वित्त विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस (EA) मोना खंडार को 20 फरवरी से गुजरात गैस लिमिटेड के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि सेबी के किसी भी आदेश के आधार पर खंडार को निदेशक का पद संभालने से वंचित नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें