गुजरात में पाइप्डड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम बढ़ गए हैं। गुजरात सरकार के अधीन GPSC समूह की कंपनी गुजरात गैस ने कमर्शियल PNG के दाम में 1.5 रुपये प्रति scm बढ़ाकर 49.5 रुपये प्रति scm कर दिया है। इस तिमाही के दौरान गुजरात गैस ने 228 कमर्शियल ग्राहक जोड़े और 49 नए इंडस्ट्रियल ग्राहकों को को शामिल किया। कंपनी ने 750 स्टेशनों के आंकड़े को पार करते हुए 12 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े हैं।