Independence Day: 'हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर पीएम मोदी ने की अपील, 13 से 15 अगस्त के बीच जरूर फहराएं तिरंगा

Independence Day: भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इसका जश्न मनाते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स बार भी देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया है

अपडेटेड Aug 12, 2023 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
Independence Day: पीएम मोदी ने कहा है कि तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर भी अपलोड करें

Independence Day: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भर दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने भारतीयों से 'हर घर तिरंगा' https://harghartiranga.com/ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड करने की अपील की है।

इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने के ले कहा गया है। वेबसाइट पर अब तक कुल 6,14,54,052 सेल्फी सब्मिट की जा चुकी हैं। बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इसका जश्न मनाते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के मौके पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था।

15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा


आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' मनाया जाएगा। इसमें लोगों को अपने-अपने घरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान में बड़े पैमाने पर लोगों से जुड़ने की अपील गई है। इसके साथ ही एक 'तिरंगा' बाइक रैली भी आयोजित की गई। केंद्रीय मंत्रियों दिल्ली के प्रगति मैदान क्षेत्र में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया। रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाई और प्रगति मैदान के साथ-साथ मथुरा रोड, भैरों रोड, इंडिया गेट की ओर आगे बढ़ी। रैली के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। कर्नाटक की रहने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी बाइक रैली में हिस्सा लेती नजर आईं।

स्वतंत्रता दिवस पर इन लोगों को मिला आमंत्रण

लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से करीब 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन और देश के विभिन्न हिस्सों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वाले और काम करने वाले श्रमिकों और लोगों को इस साल नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।