Credit Cards

Bharat Gaurav Scheme: भारत में पहली बार शुरू हुई प्राइवेट ट्रेन सर्विस, कोयंबटूर से शिरडी के बीच कराएगी यात्रा

Bharat Gaurav Train Indian Railway: भारतीय रेलवे की 'भारत गौरव' योजना के तहत एक निजी ऑपरेटर ने कोयंबटूर और शिरडी के बीच पहली ट्रेन को रवाना किया गया

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
'भारत गौरव' योजना के तहत एक निजी ऑपरेटर ने कोयंबटूर और शिरडी के बीच पहली ट्रेन शुरू की।

Bharat Gaurav Train Indian Railway: भारतीय रेलवे की 'भारत गौरव' योजना के तहत एक प्राइवेट ऑपरेटर ने कोयंबटूर और शिरडी के बीच पहली ट्रेन को रवाना किया। भारत गौरव ट्रेन कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिरडी के लिए मंगलवार को शाम 6 बजे शुरू होगी और 16 जून को सुबह 7:25 बजे साईनगर शिरडी पहुंचेगी। ये ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम, येलहंका, धर्मावरम, मंत्रालयम रोड और वाडी पर रूकेगी। कोयंबटूर से आगे की यात्रा के दौरान यह भारत गौरव ट्रेन मंत्रालयम मंदिर में दर्शन की सुविधा के लिए मंत्रालयम रोड स्टेशन पर 5 घंटे के लिए रुकेगी।

भारत गौरव ट्रेन

वापसी में ट्रेन साईंनगर शिरडी से कोयंबटूर के लिए भारत गौरव ट्रेन 17 जून 2022 शुक्रवार को 07:25 बजे शुरू होगी। ट्रेन 18 जून 2022 शनिवार को 12:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। ये फिर धर्मावरम, येलहंका, सेलम, इरोड और तिरुपुर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच हैं। पहले एसी कोच -1, 2-टियर एसी कोच – 3, 3-टियर एसी कोच-8, स्लीपर क्लास कोच-5, पेंट्री कार-1 और लगेज-कम-ब्रेक वैन के 2 कोच हैं।


 

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

- किसी भी आपात स्थिति के लिए बोर्ड पर एक डॉक्टर होगा।

- ट्रेन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए रेलवे पुलिस बल के साथ प्राइवेट सिक्योरिटीज लगी हुई है।

- बोर्ड पर इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक, फायर और सेफ्टी के लिए अधिकारी होंगे।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने शुरु किया आवेदन मंगाना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।