Indian Railway: ये है देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, रोजाना गुजरती हैं 600 ट्रेनें

Indian Railway: क्‍या आप जानते हैं हावड़ा जंक्शन हमारे देश का सबसे बड़ा और पुराना रेलवे स्‍टेशन है। कई लोग इसे रेल नगर भी कहते हैं। इसकी वजह ये है कि यहां से हर दिन करीब 600 ट्रेनें गुजरती हैं। इस स्टेशन का नाम देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में भी दर्ज है। हावड़ा रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं

अपडेटेड Apr 17, 2023 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
हावड़ा रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 10 लाख लोग उतरते-चढ़ते हैं

Indian Railway: आपने कई बार ट्रेनों में सफर किया होगा। इसके लिए आपको किसी न किसी स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ी होगी। क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? दिन-रात चौबीस घंटे भीड़ से भरे रहने वाले इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती हैं। यहां से करीब 10 लाख लोग रोजाना अपनी मंजिल पर आते-जाते हैं। इसका नाम हावड़ा रेलवे स्टेशन है। इसे रेल नगर भी कहा जाता है। इस रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं और 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं।

सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ ही इसे भारत का सबसे व्‍यस्‍त रेलवे स्‍टेशन का भी दर्जा हासिल है। यह स्टेशन हुगली नदी के पश्चिमी तट पर है। अगर आप पहली बार इस रेलवे स्‍टेशन पर जाएंगे, तो आपको ऐसा लगेगा जैसे पूरा शहर यहां समा गया है।

बांग्‍लादेश से है सीधे रेल कनेक्टिविटी


दरअसल, हावड़ा जंक्शन भारत के सबसे बड़े और पुराने रेलवे स्‍टेशनों में से एक है। इस स्‍टे को 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से बनाया गया था। अंग्रेजों के जमाने का यह रेलवे स्‍टेशन आज तक वैसे ही खड़ा है। इसका नाम हावड़ शहर के नाम पर रखा गया था। भारत का यह इकलौता रेलवे स्टेशन है। जिसका रेल संपर्क सीधे बांग्‍लादेश से है। मैत्री एक्‍सप्रेस जो सीधे कोलकाता से ढाका के बीच चलती है , दोनों शहरों को जोड़ती है। हावड़ा रेलवे स्टेशन ब्रिटिश काल से जुड़ा होने के कारण क्रांतिकारियों का केंद्र भी हुआ करता था। स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी योजनाएं और तैयारियां यहीं होती थी।

Indian Railway: ट्रेन छूट जाने पर क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर? जानिए क्या है रेल नियम

खूबसूरती में देश का टॉप रेलवे स्टेशन

हावड़ा जंक्शन (Howrah Railway Junction) को देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन (India Largest Railway Station) की लिस्ट में भी जगह दी गई है। कोलकाता का यह रेलवे स्टेशन टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है। हावड़ा को देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन की सूची में भी जगह मिली हुई है। बता दें कि इस जंक्‍शन पर एकसाथ एक ही समय पर कई ट्रेनें खड़ी की जा सकती है। यह क्षमता शायद ही भारत के किसी अन्‍य रेलवे स्‍टेशन की हो। कोलकाता में हावड़ा के साथ ही सियालदह नाम का एक और बड़ा रेलवे स्टेशन भी है। इसके साथ ही संतरागाछी, शालीमार और कोलकाता रेलवे स्टेशन भी मौजूद हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 17, 2023 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।