Credit Cards

IRCTC Menu list Price: ट्रेन और स्टेशन पर मिलने वाले खाने का मेनू और प्राइस लिस्ट हुई जारी, अब नहीं चुकाने होंगे ज्यादा दाम

कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि उनके खाने के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। रेल यात्रियों की इन्हीं शिकायतों को लेकर IRCTC ने खाने की रेट लिस्ट जारी की है

अपडेटेड Jul 29, 2022 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
IRCTC ने जारी की रेट लिस्ट।

IRCTC Menu list: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान और स्टेशन पर खाना सर्व करती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन के अंदर खाने की व्यवस्था करती है। हालांकि, कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि उनके खाने के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। रेल यात्रियों की इन्हीं शिकायतों को लेकर IRCTC ने खाने की रेट लिस्ट जारी की है। IRCTC ने कीमतों और खाने के मेनू को लेकर ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया है।

वेज खाने का रेट

रेल यात्रियों को वेज मील के लिए स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये देने होंगे। वेज मील में यत्रियों को प्लेन राइस, चपाती या परांठा, दाल या सांभर, मिक्स वेज, दही और आचार मिलेगा।


नॉन वेज मील

ट्रेन में नॉन वेज मील 80 रुपये स्टेशन पर और 90 रुपये ट्रेन में देने होंगे। इसमें एग करी, चावल, परांठा, दही और आचार मिलेगा। वहीं, स्टेंडर्ड नॉन वेज थाली जिसमें एग करी की जगह चिनक करी होगी, वह मील स्टेशन पर 120 रुपये और ट्रेन में 130 रुपये में मिलेगी।

 

जनता मील का रेट

रेल यात्रियों को जनता मील के लिए स्टेशन पर 15 रुपये और ट्रेन में 20 रुपये देने होंगे। जनता मील में आलू की सूखी सब्जी और पूरी मिलेगी।

बिरयानी का रेट

यात्रियों को वेज बिरयानी के लिए स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये देने होंगे। अंडे की बिरयानी के लिए स्टेशन पर 80 रुपये और 90 रुपये ट्रेन में देने होंगे। वहीं, चिकन बिरयानी के लिए स्टेशन पर 100 रुपये और 110 रुपये ट्रेन में चुकाने होंगे। बिरयानी के साथ यात्रियों को दही और आचार मिलेगा।

चाय और कॉफी का रेट

स्टेशन पर चाय 5 रुपये में मलेगी। वहीं, ट्रेन के अंदर चाय 10 रुपये मिलेगी। कॉफी स्टेशन और ट्रेन के अंदर दोनों जगह 10 रुपये में मिलेगी।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एचडीएफसी, वेदांता, डॉ रेड्डी और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिखेगा एक्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।