जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, "बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक ज्वाइंट एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान, गोलीबारी हुई।"
शुक्रवार की मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों की ओर से शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) वी के बिरदी ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को अभियान शुरू किया गया था। बिरदी ने कहा, "घेराबंदी करने के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। हमने सोचा कि पहले क्षेत्र से नागरिकों को हटाना समझदारी होगी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया जो शुक्रवार सुबह 2 आतंकियों की मौत के साथ समाप्त हुआ।"