Get App

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक सैनिक शहीद, सेना के मेजर समेत 4 घायल

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान जारी कर बहादुर के बलिदान को सलाम किया। अधिकारियों ने बताया कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कार्रवाई थी। सुबह के समय, 2-3 सशस्त्र कर्मियों के साथ एक BAT टीम ने इलाके में भारतीय सेना के बंकर पर हमला किया। घुसपैठियों ने एलओसी पर खराब मौसम और खराब विजिबिलिटी का फायदा उठाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 4:03 PM
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक सैनिक शहीद, सेना के मेजर समेत 4 घायल
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक सैनिक शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद एक सैनिक और एक आतंकवादी की मौत हो गई। सेना ने कहा कि गोलीबारी नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा में मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक फॉरवर्ड चौकी पर हुई। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, एक मेजर रैंक के अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए और एक आतंकवादी मारा गया। हालांकि, एक सैनिक ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।

X पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान जारी कर बहादुर के बलिदान को सलाम किया। अधिकारियों ने बताया कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की कार्रवाई थी। सुबह के समय, 2-3 सशस्त्र कर्मियों के साथ एक BAT टीम ने इलाके में भारतीय सेना के बंकर पर हमला किया। घुसपैठियों ने एलओसी पर खराब मौसम और खराब विजिबिलिटी का फायदा उठाया।"

PoK भागने में कामयाब रहे दो घुसपैठिए

सेना ने कहा कि घंटों तक चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लौटने में कामयाब रहे। इसमें कहा गया है कि इस पाकिस्तानी नागरिक की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें