केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने चल रही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा- JEE Main में धांधली करने की कोशिश करने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया है। News18 ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी और को परीक्षा देने के बदले में कैंडिडेट की तरफ से 15 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा था। एक सूत्र ने News18 को बताया, "हर एक कैंडिडेट से 15 लाख रुपए मांगे गए थे। बदले में कोई और उनकी परीक्षा देगा और साजिशकर्ताओं की तरफ से पॉजिटिव रिजल्ट का आश्वासन दिया गया था।"