Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल और मालगाड़ी की टक्कर, 2 लोगों की मौत, 20 घायल

Howrah Mumbai Mail Accident: झारखंड के चक्रधरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। यहां पर एक मालगाड़ी पहले से ही डिरेल हुई थी। जिससे हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें रेलवे मेडिकल टीम की ओर से प्राथमिक उपचार दिया गया है

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
Jharkhand Train Accident: हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यह हादसा आज (30 जुलाई 2024) सुबह-सुबह हुआ है। तड़के करीब 3.43 बजे हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह ट्रेन मालगाड़ी के टकरा गई है। इसी जगह पर मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद सामने आ रही है ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई। करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा राजखरसावां और बड़ाबंबू स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 20 यात्री घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई हैं। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेल एक्सप्रेस के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए।

रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर


इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है। रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। वहां चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी पहुंच गए हैं। मुंबई और नागपुर के हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी

रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेनों की आवाजाही को शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल 11.02 टाटानगर पहुंचती है। लेकिन यह ट्रेन सोमवार को 11.37 बजे पहुंची। 2 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 3.45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Indian Railways: सीट को लेकर ट्रेन यात्री आपस में भिड़े, भोजन भी नहीं करने दिया, देखें वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।