Get App

CISF Recruitment 2025: CISF में बंपर भर्ती, 1048 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

CISF Recruitment 2025: CISF में 1000+ ट्रेड्समैन कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। 10वीं पास उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18-23 वर्ष है, ITI धारकों को वरीयता मिलेगी। चयन प्रक्रिया में PET, PST, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। आवेदन cisfrectt.cisf.gov.in पर करें

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
CISF Recruitment 2025: दसवीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का शानदार मौका है।

अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए शानदार अवसर है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 1000+ पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं, जबकि आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण (PET/PST), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ये उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो रक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन की शुरुआत – 5 मार्च 2025

अंतिम तिथि – 3 अप्रैल 2025

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।

जिनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है, उन्हें छुट दी जाएगी।

 आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 23 वर्ष

जन्म तिथि 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

 आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: ₹100

एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा –

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

ट्रेड टेस्ट

लिखित परीक्षा

मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करें (मेल आईडी और मोबाइल नंबर से)।

स्टेप 3: लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5: फीस भुगतान करें (यदि लागू हो)।

स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना जरूरी है।

ये सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, इसलिए जल्द आवेदन करें।

CGCAT Result 2025: भारतीय कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट का रिजल्ट जारी, तुरंत करें चेक

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Mar 05, 2025 11:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।