Bihar Police constable Exam: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार बिहार कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पास हुए है, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आप फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की लिखित परिक्षा 7 से 28 अगस्त को हुई थी।
कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) क्या है
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में किसी भी उम्मीदवार के शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें दौड़, लांग जंप और गोला फेंकने का परिक्षण होगा। इसके साथ ही अधिसूचना में मानकों के अनुसार भर्ती में शामिल हो रहें पुरुष उम्मीदवारों की छाती की माप और ऊंचाई का माप लिया जाएगा। वहीं भर्ती में शामिल महिलाओं के हाइट और वजन का माप अधिसूचना में मानकों के अनुसार किया जाएगा। इस एग्जाम के जरिए कुल 21,391 खाली पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। एग्जाम डेट जिस दिन निर्धारित की गई है उसी दिन इसमें शामिल होना अनिवार्य है, अगर उम्मीदवारों इस डेट को शामिल नहीं होता है तो उसको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जिस दिन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा उसी दिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा, अगर आप इसमें शामिल नहीं होते हैं तो फिर आपको वेरिफिकेशन का दूसरा मौका नहीं मिलेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों अपने साथ अपने डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी के साथ-साथ स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट भी ले कर जाना होगा।
कब हुए थी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा
आपको बता दें की बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को 7 से 28 अगस्त के बीच में आयोजित हुआ था। जिसमें कुल 11,95,101 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी और इसमें कुल 1,06,955 उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हुए हैं । जो अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।