DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन
DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। डीयू में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 11 असिस्टेंट रजिस्ट्रार, 46 सीनियर असिस्टेंट और 80 असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी
DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 137 नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है
DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में गैर-शिक्षण पदों असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती में अपना आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in. पर जाकर इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के द्वारा कुल यूनिवर्सिटी में कुल कुल 137 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको भरने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 है।
किन-किन पदों पर निकली है वैकेंसी
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख आने से पहले अपना आवेदन कर दें। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग भर्ती के तहत कुल 137 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें 11 असिस्टेंट रजिस्ट्रार, 46 सीनियर असिस्टेंट, और 80 असिस्टेंट पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवारों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी।
कितना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में अपना आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के लिए फिस निर्धारित की गई है। जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। OBC (NCL), EWS, और महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। SC, ST, और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। ध्यान दें कि यह शुल्क ऑनलाइन और नॉन-रिफंडेबल है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, फाइनल रिजल्ट से पहले फॉर्म में दी गई जानकारी की प्रारंभिक जांच की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
कैसे करें आवेदन
भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in. पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद से लेटेस्ट अपडेट पर जाकर नॉन-टीचिंग पदों के लिंक को क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना जरूरी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले और फिर अपने अकाउंट में लॉगइन करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर ले। भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर संभाल कर रख लें।