Credit Cards

Google : नौकरी छोड़कर जा रहा था कर्मचारी, गूगल ने 300% बढ़ा दी सैलरी, Perplexity AI के CEO का खुलासा

Google : टेक कंपनियों में इस साल भी जमकर छंटनी हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक 2024 के पहले महीने में करीब 32000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। इस छंटनी से गूगल भी अछूता नहीं है और कंपनी ने हाल ही में एक बार फिर छंटनी के संकेत दिए हैं

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
सर्च इंजन गूगल ने एक कर्मचारी की सैलरी 300 परसेंट तक सिर्फ इसलिए बढ़ा दी, क्योंकि वह दूसरी कंपनी ज्वाइन करने वाला था।

Google : सर्च इंजन गूगल ने एक कर्मचारी की सैलरी 300 परसेंट तक सिर्फ इसलिए बढ़ा दी, क्योंकि वह दूसरी कंपनी ज्वाइन करने वाला था। आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। दरअसल, गूगल का एक कर्मचारी IIT मद्रास के पूर्व छात्र की स्टार्टअप कंपनी Perplexity AI में स्विच करने वाला था। कर्मचारी को जाने से रोकने के लिए गूगल ने उसकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा कर दिया। Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने बिग टेक्नोलॉजी पॉडकास्ट पर इसका खुलासा किया। उन्होंने इसमें बताया कि गूगल अपने कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं।

श्रीनिवास ने कहा कि जिस कर्मचारी को भारी सैलरी हाइक मिली, वह 'सर्च टीम' का हिस्सा था और उसका AI डिवीजन से कोई सीधा लेनादेना नहीं था। इसके अलावा श्रीनिवास ने टेक इंडस्ट्री में छंटनी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि कंपनियां हाई सैलरी वाले उन लोगों को टारगेट करती हैं जो प्रोडक्टिविटी में बाकी की तुलना में कम योगदान देते हैं।

गूगल में एक बार फिर छंटनी की तैयारी


2024 के पहले महीने में टेक कंपनियों ने जमकर छंटनी की है। इसके तहत करीब 32,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। पिछले महीने Google के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को और अधिक नौकरियों में कटौती के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी।

पिचाई ने सभी Google कर्मचारियों को एक इंटरनल मेमो में लिखा, "हमारे पास बड़े लक्ष्य हैं और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे।" उन्होंने कहा, "वास्तविकता यह है कि इस निवेश के लिए क्षमता बनाने के लिए हमें कठिन विकल्प चुनने होंगे।" 10 जनवरी से अब तक गूगल ने कई विभागों से एक हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।