India Post GDS Recruitment 2025: 10वीं पास इंडिया पोस्ट की जॉब के लिए कर सकते हैं अप्लाई, चेक करें डिटेल्स

India Post: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के अलग-अलग पदों के लिए एप्लिकेशन मंगाई गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के प्रोसेस के तहत शाखा डाकपाल (BPM), सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) और डाक सेवक की कुल 21413 पोस्ट भरी जाएंगी

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
India Post: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के अलग-अलग पदों के लिए एप्लिकेशन मंगाई गई है।

India Post: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के अलग-अलग पदों के लिए एप्लिकेशन मंगाई गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के प्रोसेस के तहत शाखा डाकपाल (BPM), सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) और डाक सेवक की कुल 21413 पोस्ट भरी जाएंगी। यह भर्ती अलग-अलग राज्यों में स्थित डाकघरों के लिए की जा रही है।

महत्वपूर्ण डेट्स

रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा : 10 फरवरी 2025


अंतिम तिथि: 3 मार्च 2025

एप्लिकेशन में सुधार कब तक कर सकते हैं - 6 मार्च से 8 मार्च 2025

पात्रता 

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आवेदनकर्ता को गणित और अंग्रेजी विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सैलरी

शाखा डाकपाल (BPM): 12,000 रुपये से 29,380 रुपये तक

सहायक शाखा डाकपाल (ABPM)/डाक सेवक: 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस (TRCA) के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में सालाना तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

कैसे होगा चुनाव

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी। 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार ने ग्रेडिंग सिस्टम में परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो उनके ग्रेड/पॉइंट्स को प्रतिशत में परिवर्तित किया जाएगा। इसके बाद चार दशमलव तक सटीक अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।

शॉर्टलिस्टिंग और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन

मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले उम्मीदवारों को SMS और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा, जिसके बाद उनकी अंतिम नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।

महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwD) और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

शुल्क का पेमेंट उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। सभी मान्य क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI का उपयोग किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

चार्ज का पेमेंट करें (यदि लागू हो)।

फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंट आउट सेव करें।

अतिरिक्त जानकारी

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

New Income Tax Bill: फाइनेंशियल ईयर, एसेसमेंट ईयर की होगी विदाई, क्रिप्टोकरेंसी के

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 12, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।