Indian Railways: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले करोड़ों युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने बताया है कि वह हर साल नियमित तौर पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा खाली पदों को भरा जा सके। ताकि लोगों को रोजगार मिले। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल 1.5 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद सहायक लोको पायलट की चयन से जुड़ी नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह इस दिशा में पहला कदम है।
