भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस फरवरी के आखिर तक अपने कर्मचारियों को सैलरी हाइक लेटर जारी करेगी, जिसमें एवरेज हाइक 5% से 8% के बीच होने की उम्मीद है। साल 2024-25 के लिए सैलरी हाइक अप्रैल से लागू होगा। यह हाइक मांग के माहौल में बढ़ोतरी के बीच हुई है, क्योंकि ज्यादातर IT कंपनियों को उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष में टेक्नोलॉजी बजट में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, सॉफ्टवेयर दिग्गज की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया।
मनीकंट्रोल को इस मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि इंफोसिस ने अलग-अलग बैच में प्रमोशन लेटर भी जारी करना शुरू कर दिया है। जबकि पहला बैच दिसंबर के आखिर में जारी किया जाएगा, दूसरा बैच फरवरी के आखिर में जारी किया जाएगा।
16 जनवरी को, IT सर्विस की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह जनवरी 2025 से भारत में अपने कर्मचारियों के लिए 6-8 प्रतिशत सालाना सैलरी हाइक करेगी। यह इसके प्लांड सैलरी रिविजन में से पहला चरण होगा, दूसरा अप्रैल 2025 में शुरू होगा।
Infosys के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जयेश संघराजका ने 31 दिसंबर, 2024 (Q3FY25) को खत्म होने वाली तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "मोटे तौर पर, जिस कॉम्प (एनुअल सैलरी हाइक) की हम उम्मीद कर रहे हैं, वो भारत में 6-8% है, और विदेशी कंपोजिशन पहले की कॉम्प समीक्षाओं के अनुरूप होगा।"
इंफोसिस में 3.23 लाख से ज्यादा प्रोफेशनल काम करते हैं।
5 जनवरी को, मनीकंट्रोल ने बताया कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने एनुअल सैलरी हाइक को चालू वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) तक के लिए टाल दिया है। बेंगलुरु की कंपनी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में सैलरी हाइक की थी।