JK Police Constable Exam: जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा 1 दिसंबर से शुरुआत हो गई है। पुलिस कांस्टेबल के 4,002 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला गया है। इस पेपर में कुल 5.59 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। तीन चरणों में आयोजित होने वाली इस भर्ती का एग्जाम 1 दिसंबर, 8 दिसंबर और 22 दिसंबर को होगा। 1 दिसंबर का एग्जाम हो चुका है, जिसका आंसर-की JKSSB ने अपने आधिकारिक वेबसाइट अपलोड कर दिया है। पुलिस कांस्टेबल के बाकी के एग्जाम 8 और 22 दिसंबर को होगा।
इस भर्ती की ट्रांसपेरेंसी और निष्पक्षता बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुरुष और महिला राजपत्रित पुलिस अधिकारी को निरीक्षक के तौर पर तैनात किए गया हैं। परीक्षा की ट्रांसपेरेंसी बनाने के लिए इस परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करवाने की योजना करवाई गई।
परीक्षा के लिए बनाए इतने केंद्र
इस भर्ती के माध्यम से कुल 4,002 पदों पर कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें कांस्टेबल (कार्यकारी, सशस्त्र और एसडीआरएफ), कांस्टेबल (दूरसंचार) और कांस्टेबल (फोटोग्राफी) पदों पर भर्ती की जाएगी। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष इंदु कंवल चिब ने बताया था कि, विभिन्न पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 8 दिसंबर और 22 दिसंबर को तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा कांस्टेबल (कार्यकारी, सशस्त्र और एसडीआरएफ) पद के लिए 20 जिलों में 856 केंद्रों पर सेंटर बनाए गए है। 8 दिसंबर को कांस्टेबल (दूरसंचार) पद के लिए परीक्षा होगी जिसमें कुल 1,67,609 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं 22 दिसंबर को कांस्टेबल (फोटोग्राफी) पद के लिए परीक्षा होगी, इसमें कुल 1,28,663 उम्मीदवार भाग लेंगे।
सब-इंस्पेक्टर पदों पर भी निकली भर्ती
जम्मू-कश्मीर में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की परीक्षा के दौरान पुलिस की तैयारी कर रहे छात्रों को सरकार ने एक खुशखबरी दी। JKSSB ने जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर पदों के वैकेंसी की घोषणा कर दी। इसकी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 दिसंबर, 2024 से शुरू होकर 2 जनवरी, 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के द्वारा राज्य में कुल 669 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी।