Jobs in iPhone Maker Apple: आईफोन बनाने वाली एपल भारत में करीब 400 लोगों को काम पर रखने वाली है। एपल बंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में चार नए स्टोर्स खोलने वाली है जिसके लिए हायरिंग चल रही है। कंपनी की वेबसाइट पर कुछ जॉब ओपनिंग्स दिखने भी लगी है और इसका लक्ष्य अगले साल खुलने वाले आउटलेट्स में इन्हें काम पर रखने का है। इसमें फुल टाइम और पार्ट-टाइम, दोनों प्रकार की वैकेंसी है। इसी प्रकार की वैकेंसी मुंबई और दिल्ली के मौजूदा स्टोर्स के लिए भी है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पार्ट टाइम जॉब फ्रेशर्स के लिए है।
एक स्टोर्स में 90-100 एंप्लॉयीज करेंगे काम
अभी भारत में एपल के दो स्टोर्स हैं- एक मुंबई के बीकेसी में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में। इनमें पार्ट टाइम एंप्लॉयीज को मिलाकर 90-10 एंप्लॉयीज काम करते हैं और सूत्रों के मुताबिक जो नए स्टोर्स खुलने वाले हैं, इनमें भी हर स्टोर्स पर 90-100 एंप्लॉयीज को काम पर रखा जाएगा। एपल ने दिल्ली और मुंबई में मौजूदा स्टोर्स की सफलता के बाद हाल ही में अपने रिटेल कारोबार को बढ़ाने की योजना का ऐलान किया था। इन्हें पिछले साल अप्रैल में शुरू किया गया था।
Apple के भारतीय स्टोर्स से कितना हुआ कारोबार?
सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि दिल्ली और मुंबई के दो स्टोर्स से पहले साल में करीब 800 करोड़ रुपये की आय हुई और ये कंपनी के टॉप-परफॉरमिंग रिटेल स्टोर्स बन गए। सूत्रों ने बताया कि करीब 60 प्रतिशत बिक्री दिल्ली के स्टोर से हुई। एपल के प्रोडक्ट्स की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से भी होती है। हालांकि फिजिकल स्टोर्स का काम ऑफलाइन माध्यम से सेल्स बढ़ाने और अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने का है। इसके स्टोर्स में 20 से अधिक भाषाओं के एंप्लॉयीज हैं। यहां 'टुडे ऐट एपल' सेशंस के जरिए एपल इकोसिस्टम से ग्राहकों को जोड़ा जाता है।