IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फिर खेलेंगे MS Dhoni? एक मैसेज ने मचाई खलबली

MS Dhoni News: अगले साल होने वाले आईपीएल के महासंग्राम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं। आईपीएल के नए रिटेंशन रूल्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को कम से कम 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने से जोड़ सकती है

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
एमएस धोनी ने आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी 2019 के वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में पहनी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार हुई थी।

MS Dhoni News: अगले साल होने वाले आईपीएल के महासंग्राम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं। आईपीएल के नए रिटेंशन रूल्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को कम से कम 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने से जोड़ सकती है। हालांकि न तो धोनी और न ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कोई बात सामने आ रही है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धोनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उपलब्ध हैं या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उम्मीद की जा रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों से 29 या 30 अक्टूबर को मिल सकते हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि धोनी ने टीम के मैनेजमेंट से 28 अक्टूबर तक बैठक के लिए उपलब्ध नहीं होने का मैसेज भेजा है। चर्चा के बाद ही उनके रिटेंशन पर फैसला होगा। बता दें कि रिटेंशन लिस्ट को दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। सीएसके के सीईओ विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी एक बार फिर टीम के साथ जुड़ेंगे।

क्या है Uncapped Player


भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने अगले आईपीएल के लिए यह नियम लाया है और इसके तहत जिन भारतीय खिलाड़ियों ने पांच साल में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है या किसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं, उन्हें अनकैप्ड माना जाएगा। ऐसे प्लेयर्स को 4 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा जा सकता है। यह नियम पहले था लेकिन इसे 2021 में हटा दिया गया था। आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले अधिकतक 6 प्लेयर को पहले से ही बनाए रखने का विकल्प है।

MS Dhoni ने 2020 में लिया था रिटायरमेंट

एमएस धोनी ने आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी 2019 के वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में पहनी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार हुई थी। अगले साल धोनी ने वर्ष 2020 में रिटायरमेंट ले लिया और आईपीएल के अलावा किसी और टूर्नामेंट में नहीं खेला। 2024 के आईपीएल में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार- 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी हासिल किया था।

Chennai फैंस के साथ धोनी ने कर दिया प्रैंक, जब बैटिंग के लिए जडेजा को अपनी जगह भेजा, कर दिया खेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।