Get App

Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1776 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक, सबकुछ जानें यहां

Punjab Police Recruitment 2025: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों पर 1,746 भर्तियां निकली हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी डेट 13 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले योग्यता और नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
पंजाब पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गई है

Punjab Police Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस ने यह भर्ती के कुल 1,746 पदों के लिए निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 13 मार्च 2025 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अपनी एलिजिबिलिटी की जांच कर लें।

फॉर्म भरने की क्या है योग्यता


पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 के आधार पर मानी जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (10+2) या इसके बराबर की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी हो।

आवेदन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: बाईं ओर दिए रहे "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: "Punjab Police Recruitment 2025" ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4: "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: सभी जरूरी जानकारी भरें और "Login" करें।

स्टेप 6: आवश्यक जानकारी दर्ज करें, फीस भरें और "Submit" बटन दबाएं।

स्टेप 7: इसके बाग फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

कितनी होगी सैलरी

पंजाब पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने कम से कम ₹19,900 सैलरी मिलेगी। आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए ₹1200 और एससी, एसटी, बैकवर्ड क्लास व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ₹700 है। चयन प्रक्रिया में CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) और शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) शामिल होंगे।

Job vacancies: 10,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, जानिए किन-किन विभागों में निकली बंपर भर्तियां

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #jobs

First Published: Feb 24, 2025 3:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।