Get App

SBI Clerk Admit Card: कभी भी आ सकता है एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, उससे पहले जान लें डाउनलोड करने का सही तरीका

SBI Clerk Admit Card: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड आज 10 फरवरी 2025 को कभी भी जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इसको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
SBI 10 फरवरी 2025 को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा

SBI Clerk Prelims Exam: एसबीआई क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 10 फरवरी 2025 को SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे SBI की वेबसाइट www.sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा

कितने पदों पर निकली वैकेंसी


एसबीआई क्लर्क वैकेंसी के तहत कुल 13,735 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 5,870 पद सामान्य वर्ग, 3,001 ओबीसी, 2,118 एससी, 1,385 एसटी और 1,361 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें कुल 100 अंको के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें अंग्रेजी (30 अंक), मैथ्स (30 अंक) और रीजनिंग (35 अंक) के तीन सेक्शन होंगे। हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

कैसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें

स्टेप 2: होमपेज पर "एडमिट कार्ड डाउनलोड" लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉगिन पेज खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।

स्टेप 4: जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।

स्टेप 5: सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 6: एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी जांच लें और फिर परीक्षा के लिए इसे डाउनलोड व प्रिंट कर लें।

इन पदों के लिए पहले प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा देंगे। मुख्य परीक्षा पास करने वालों को स्थानीय भाषा परीक्षा देनी होगी। सभी चरण पूरे करने के बाद अंतिम चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को 17,900 से 47,920 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी।

TCS के सीनियर एंप्लॉयीज को फिर शॉक, लगातार दूसरी तिमाही वैरिएबल पे में कटौती

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2025 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।