TCS के सीनियर एंप्लॉयीज को फिर शॉक, लगातार दूसरी तिमाही वैरिएबल पे में कटौती

TCS News: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीनियर एंप्लॉयीज को करारा झटका लगा है। वहीं जूनियर एंप्लॉयीज फिलहाल राहत में हैं। इसकी वजह ये है कि हर तिमाही इन्हें जो वैरिएबल अलाउंस मिलता है, उसमें जूनियर एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में लगभग पूरा मिला लेकिन सीनियर एंप्लॉयीज को लगातार दूसरी तिमाही कम दिया गया। चेक करें कि कितना झटका लगा है?

अपडेटेड Feb 06, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
TCS के करीब 70 फीसदी एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में करीब 100 फीसदी क्यूवीए मिला जिसमें से अधिकतर जूनियर एंप्लॉयीज ही थे।

TCS News: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सीनियर एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया। कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही उनके वैरिएबल पे में कटौती की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इससे पहले सितंबर तिमाही में भी कंपनी एंप्लॉयीज को तगड़ा शॉक दिया था जब कुछ एंप्लॉयीज को तिमाही वैरिएबल अलाउंसेज (QVA) का महज 20-40 फीसदी ही दिया गया जबकि कुछ को तो कुछ मिला ही नहीं यानी कि जीरो फीसदी तिमाही वैरिएबल अलाउंस मिला। इससे पहले जून तिमाही में उन्हें करीब 70 फीसदी तक क्यूवीए मिला था। इस मामले में टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि वह स्पेक्यूलेशन पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

जूनियर एंप्लॉयीज को पूरा वैरिएबल पे

एक सूत्र ने कहा कि उन्हें पिछली तिमाही क्यूवीए में 50-55 हजार मिलने की उम्मीद थी लेकिन इसका आधा ही मिला और अब इस तिमाही और भी कम मिलने के आसार दिख रहे हैं, लगभग एक चौथाई। एक और सूत्र ने कहा कि करीब 70 फीसदी एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में करीब 100 फीसदी क्यूवीए मिला जिसमें से अधिकतर जूनियर एंप्लॉयीज ही थे। वहीं बाकी 30 फीसदी सीनियर एंप्लॉयीज को कंपनी के बिजनेस यूनिट-वाइज परफॉरमेंस के हिसाब से क्यूवीए मिला।


क्या है नियम

टीसीएस ने पिछले साल वैरिएबल पे को एंप्लॉयीज को वर्क फ्रॉम ऑफिस अटेंडेंस से जोड़ दिया था। एचआर पॉलिसी के तहत कम से कम 85 फीसदी अटेंडेंस ऑफिस से होने पर एंप्लॉयीज को 100 फीसदी वैरिएबव पे देने का प्रावधान किया गया। 75-85 फीसदी अटेंडेंस ऑफिस से होने पर वैरिएबल पे का 75 फीसदी, 60-75 फीसदी उपस्थिति पर सिर्फ 50 फीसदी और 60 फीसदी से कम होने पर जीरो तिमाही बोनस का प्रावधान किया गया

सैलरी हाइक को लेकर क्या है स्थिति?

आईटी सेक्टर वैश्विक स्तर पर मांग में सुस्ती की चुनौतियों से जूझ रहा है जिसका असर एंप्लॉयीज पर भी पड़ रहा है। हालांकि सैलरी हाइक की बात करें तो टीसीएस इस मामले में इंफोसिस और एचसीएलटेक से आगे निकली जिसने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही से ही सैलरी बढ़ा दी जबकि इंफोसिस, एचसीएलटेक और एलटीआईमाइंडट्री ने तीसरी तिमाही या इसके बाद तक इसे टाल दिया। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 25 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को प्रमोट किया और इस प्रकार वित्त वर्ष 2025 में अब तक करीब 20 फीसदी यानी 1.10 लाख से अधिक एंप्लॉयीज प्रमोट हो चुके हैं। कंपनी की चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद कक्कड़ का कहना है कि कैंपस से अधिक संख्या में हायरिंग की तैयारी चल रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल वर्कफोर्स 5370 घट दया जो लगातार दो तिमाही में बढ़ोतरी के बाद की गिरावट थी।

TCS Q3 Result: मुनाफे में 12% का तगड़ा उछाल, उम्मीद से बेहतर नतीजे, शेयरहोल्डर्स को बिग डिविडेंड का तोहफा

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 06, 2025 12:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।