SSC GD Exam Date 2025: 57000 सरकारी नौकरियों के लिए SSC ने की परीक्षा की तारीखों की घोषणा, यहां देखें Exam शेड्यूल

SSC GD Exam Date 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 57 हजार अलग-अलग पदों के लिए परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं सीजीएल टियर 2 और जीडी कांस्‍टेबल के पदों को भड़ने के लिए हो रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कब कौन सी परीक्षा होगी..

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 परीक्षा 2024 और जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 (GD Constable Exam) के लिए परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है

SSC Exam 2025, SSC Exam 2025 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-2 परीक्षा 2024 और जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 (GD Constable Exam) के लिए परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं अगले साल फरवरी में शुरू होंगी। अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं तो SSC की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा तिथियों के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

अगले साल फरवरी में इन तारीखों को होंगी SSC GD Constable की परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग ने अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के तारीखों का ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक ये परीक्षाएं अगले साल फरवरी में 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 को होंगी। इन परीक्षाओं के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के कुल 39,481 रिक्त पदों को भरा जाएगा।


इन तारीखों को होंगी SSC CGL Tier 2 Exam 2025 की परीक्षाएं

वहीं आपको बता दें कि आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा जनवरी 2025 में 18, 19 और 20 जनवरी को होने हैं। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। आयोग ने परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर को ही जारी कर दिया था। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्‍ट घोषित नहीं किया गया है। SSC ने इस परीक्षा के मध्यम से कुल 17,727 पदों को भरने की योजना बनाई है।

वहीं SSC इन परीक्षाओं के साथ ही ग्रेड सी स्टेनोग्राफर भर्ती के स्किल टेस्ट की तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग की ओर से इस भर्ती के स्किल टेस्ट का आयोजन 06 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा।

GcvJyg5bcAED5_z

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 23, 2024 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।