Credit Cards

Tata Group उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को देगा नौकरी, इन योग्यताओं का होना जरूरी

Tata Group ने कहा है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड NPS और NATS प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट्स में उत्तराखंड से 4000 महिला कैंडिडेट्स को नियुक्त करेगी

अपडेटेड Aug 26, 2024 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप ने उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को कंपनी में नौकरी देने का ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) ने उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को कंपनी में नौकरी देने का ऐलान किया है। कंपनी इन महिलाओं को तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली फैसिलिटी में नौकरी देगी। टाटा ग्रुप ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक टाटा ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय ने स्टेट प्लानिंग डिपार्टमेंट को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि राज्य में जल्द ही NATS और NAPS प्रोग्राम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

Tata Group में जल्द शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया

इसमें कहा गया है कि महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड NPS और NATS प्रोग्राम के तहत तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट्स में उत्तराखंड से 4000 महिला कैंडिडेट्स को नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।


नौकरी के लिए इन योग्यताओं का होना जरूरी

बयान के मुताबिक NAPS के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को कक्षा 10 या 12 उत्तीर्ण होना चाहिए, जबकि NATS के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10, कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए या आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। चयन के लिए उम्मीदवारों को टेस्ट से गुजरना होगा। चयन के बाद उन्हें शॉप फ्लोर टेक्निशियल के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित महिलाओं को निश्चित वेतन के अलावा रहने, खाने, ट्रांसपोर्टेशन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। कंपनी की पॉलिसी के अनुसार अन्य बेनिफिट भी प्रदान किए जाएंगे।

सभी चयनित टेक्निशियन को अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत नियुक्त किया जाएगा। उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें NAPS और NATS स्कीम के तहत नियुक्ति पत्र प्राप्त होंगे। पत्र में कहा गया है, "उम्मीदवारों को प्रेसिजन इलेक्ट्रॉनिक्स असेंबली में शॉप फ्लोर टेक्निशियन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। उनकी भूमिका में सुपरविजन के तहत अत्यधिक सोफिस्टिकेटेड और ऑटोमेटेड मशीनों को ऑपरेट करना शामिल होगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।