UP Police Result : एक ही गांव के 20 लोग बने यूपी पुलिस के सिपाही, युवतियां भी शामिल, गजब की है कहानी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई थी। जिसमें 28 लाख 91 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे
फाइनल रिजल्ट में यूपी कॉस्टेबल के करीब 60,244 पदों पर उम्मीदवार चयनित हुए
UP Police Constable Result : उत्तर प्रदेश के 50 हजार घरों में इस बार होली और दिवाली एक साथ मनी और इसका पीछे का कारण यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रहा। बता दें कि 13 मार्च को यूपी सिपाही भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी हो गया। फाइनल रिजल्ट में यूपी कॉस्टेबल के करीब 60,244 पदों पर उम्मीदवार चयनित हुए। वहीं इस भर्ती में उत्तर प्रदेश का एक ऐसा गांव हैं, जहां से एक दो अभ्यर्थी नहीं बल्कि 20 लोगों का चयन इस भर्ती में हुआ। ये पूरे उत्तर प्रदेश में किसी एक गांव से सबसे बड़ी संख्या है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
एक गांव से 20 लोगों का चयन
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम में मुजफ्फरनगर जिले के कई युवा सफल हुए हैं। खास बात यह है कि शाहपुर क्षेत्र के सोरम गांव से 20 युवक-युवतियों का चयन हुआ है, जिनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। गांव में यह बड़ी उपलब्धि चर्चा का विषय बन गई है। 13 मार्च को परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हुआ। जब एक के बाद एक युवाओं ने अपनी सफलता की खबर दी, तो पता चला कि गांव के 20 युवाओं ने सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर ली है। रिजल्ट आते ही गांव में जश्न का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि इतनी बड़ी सफलता से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
रिजल्ट में जनरल कैटेगरी के 24102 पद के लिए EWS के 6024 पद, और ओबीसी के 16264 पदों, एससी के 12650, और एससी के 1204 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
19 लाख लोगों ने दिया था एग्जाम
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई थी। जिसमें 28 लाख 91 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को लगभग 19.26 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित हुए थे।