Karnataka Hijab Row: जब तक CJI नई बेंच नहीं बनाते तब तक हिजाब बैन का क्या होगा? यहां जानें सबकुछ

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों की कक्षाओं में छात्राओं के हिजाब पहनने पर राज्य सरकार के प्रतिबंध लगाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को विभाजित फैसला सुनाया

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला तब तक जारी रहेगा, जब तक किसी बड़ी बेंच का फैसला नहीं आ जाता है

Karnataka Hijab Row: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगा प्रतिबंध हटाने से इनकार करने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को विभाजित फैसला सुनाया। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज कर दीं, जबकि जस्टिट सुधांशु धूलिया ने उन्हें स्वीकार किया।

जस्टिस गुप्ता ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘इस मामले में मतभेद हैं।’’ हिजाब प्रतिबंध मामले में विभाजित फैसला होने के कारण जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा कि मामला उचित दिशा के लिए भारत के चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Multibagger: इस अनजान NBFC शेयर ने 5 साल में दिया 38,000% का रिटर्न, सिर्फ 26 हजार रुपये लगा कर लोग बने करोड़पति


पीठ ने खंडित फैसले के मद्देनजर निर्देश दिया कि हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली इन याचिकाओं को एक उचित बड़ी पीठ के गठन के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के समक्ष रखा जाए।

अब आगे क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट के आज आए फैसले को लेकर वकील वरूण सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाई कोर्ट का फैसला लागू रहेगा, क्योंकि एक जज ने याचिका को खारिज किया है और दूसरे ने उसे खारिज नहीं किया है। अब हाई कोर्ट का फैसला तब तक जारी रहेगा, जब तक किसी बड़ी बेंच का फैसला नहीं आ जाता है।

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हैं। हमने बेहतर फैसले की उम्मीद की थी क्योंकि दुनिया भर की महिलाएं हिजाब और बुर्का नहीं पहनने की मांग कर रही हैं। कर्नाटक उच्च न्यायालय का आदेश अंतरिम समय में लागू रहेगा।

वर्तमान CJI यूयू ललित का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि फिलहाल नवंबर तक कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के यथावत रहने की संभावना है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 13, 2022 1:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।