Kartavya Path: नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम अब होगा 'कर्तव्य पथ'

Kartavya Path: सूत्रों ने बताया कि NDMC ने 7 सितंबर को राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के मकसद से एक अहम बैठक बुलाई है

अपडेटेड Sep 05, 2022 पर 8:32 PM
Story continues below Advertisement
नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम अब होगा 'कार्तव्य पथ'

केंद्र सरकार ने एक बड़े कदम के तहत राजपथ (Rajpath) और सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के लॉन का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ" (Kartavya Path) करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि NDMC ने 7 सितंबर को राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के मकसद से एक अहम बैठक बुलाई है।

अपने हालिया 15 अगस्त के भाषण में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों के उन्मूलन पर जोर दिया था। 2047 तक, पीएम ने कर्तव्यों के महत्व पर भी जोर दिया था। सूत्रों ने कहा कि "कर्तव्य पथ" के नामकरण के पीछे यही दो कारण हो सकता है।

नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और इलाका अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। यह शासक वर्ग के लिए भी एक संदेश है कि शासकों और प्रजा का युग खत्म हो गया है।

HAL और L&T ने 5 PSLV रॉकेट बनाने के लिए 860 करोड़ रुपये का ऑर्डर किया हासिल


इससे पहले, मोदी सरकार के लोकाचार के अनुसार, नामकरण को ज्यादा जन-केंद्रित बनाने के लिए, जिस सड़क पर पीएम आवास है, उसका नाम भी रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया है।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को 20 महीने की कड़ी मेहनत के बाद जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हरे-भरे हरियाली के बीच इसकी केंद्रीय विशेषता के रूप में एक बुदबुदाती फव्वारे के साथ लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग और नहर क्षेत्र को न केवल राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता में जोड़ा जाएगा, बल्कि विजिटर्स को भी लाभ होगा।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 8 सितंबर को विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2022 8:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।